छत के चुल्ले से लटका मिला सब्जी विक्रेता का शव
शहर के खत्रीटोला मोहल्ले में बुधवार की रात लगभग नौ बजे 27 वर्षीय युवक की घर में छत के चुल्ले से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में स्टूल लगा कर चुल्ले से रस्सी का फंदा लगा कर फांसी लगा ली। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत सब्जी बेचने का काम करता था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर कोतवाली के खत्रीटोला निवासी केशव पुत्र कैलाश पुरानी सब्जी मंडल में सब्जी बेचने का काम करता था। बुधवार की शाम को दुकान से घर गया और बिना भोजन किए ही अपने कमरे में सोने चला गया। लगभग नौ बजे परिजन उसे भोजन के लिए जगाने गए,तो कमरे में छत के चुल्ले से शव लटकता देख अवाक रह गए। लटक रहे शव के नीचे स्टूल लुढ़का हुआ था। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया । परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत युवक की वर्ष 2016 में शादी हुई थी। उसके पास एक पुत्र है। वह तीन भाइयों में बड़ा था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों के साथ ही रिश्तेदारों ने बताया कि मौत से पहले पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके गुप्ता ने बताया कि पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी। बहराहल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।