सड़क हादसे में आटो चालक की छोटी बेटी ने भी तोड़ा दम
शहर से सटे जमालपुर गांव के पास 30 जनवरी की रात कार से टकरा जाने से 32 वर्षीय आटो रिक्शा चालक की मौत हो गई थी। जबकि उसकी दो पुत्री घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल बड़ी बेटी अगले दिन 31 जनवरी को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस बीच छोटी बेटी ने भी बुधवार की रात में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रानी की सराय थाने के मोलनापुर माफी गांव के सुनील यादव पुत्र स्व.लालजीत यादव के मौसी के पुत्र की 30 जनवरी की रात में शादी थी। बारात सिधारी थाना क्षेत्र के जमालपुर स्थित एक मैरेज हाल में गई थी। सुनील आटो रिक्शा चलाता था। अपने बच्चों को लेकर वह आटो रिक्शा से शादी में शामिल होने गया था। उसी दिन रात लगभग साढ़े 11 बजे वह शादी से अपने दो पुत्रियों को लेकर आटो रिक्शा से घर के लिए जा रहा था। जमालपुर के पास कार से टकरा जाने से आटो रिक्शा चालक सुनील के साथ ही उसकी 11 साल की पुत्री श्रेया, सात साल की श्रेष्ठा घायल हो गई। जिला अस्पताल ले जाते समय समय गंभीर रूप से घायल सुनील की रास्ते में ही मौत हो गई थी। घायल दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से घायल बड़ी बेटी श्रेया ने अगले दिन 31 जनवरी की शाम को दम तोड़ दिया। इस बीच बुधवार की शाम को छोटी बच्ची श्रेष्ठा ने भी दम तोड़ दिया। मृत आटो चालक का एक पुत्र ही परिवार में बचा है। पति के साथ ही दोनों बच्चियों की मौत से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।